बलरामपुर। एनएचएम कर्मी गुरुचरण मंडल की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के साले बदला गिरी मंडल ने अपने जीजा के साथ-साथ उसके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी बहन रीना गिरी के किडनैप या फिर उसे बेचने जाने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस को क्लीनचिट देते हुए जीजा की हत्या से इंकार किया है. इसे भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन के बाद मची गंदगी पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, नगरीय प्रशासन सचिव से मांगा हलफनामा…
सेना के मेडिकल कोर में पदस्थ बदला गिरी मंडल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 30 सितंबर को अपनी छोटी बहन से ऑडियो क्लिप मिली था, जिसमें रीना ने गाड़ी में कहीं ले जाने की बात कह रही थी. इसके बाद बहन को खोजने के लिए आया था, इस दौरान 10 अक्टूबर को बलरामपुर एसपी को और 19 अक्टूबर को सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग को आवेदन दिया था, जिसमें मामले में बहन के सास-ससुर और पति की गहराई से जांच करने की बात कही थी.
मेरा शक और भी इसलिए गहरा गया क्योंकि बहन का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए तो वह झारखंड में मिला था. इस पर मुझे शक है कि या तो मेरी बहन का अपहरण किया गया है, या किसी के हाथ में बेच दिया गया है. उसी संदर्भ में गुरुचरण मंडल से पूछताछ से हो रही थी. बदला गिरी ने बताया कि उसकी बहन चार साल शादी के बाद से ही प्रताड़ित हो रही थी. एक बार तो उसने जहर पी लिया था, जिस पर उसका अंबिकापुर में उपचार कराया था. इस दौरान मैने उससे अपने पास रहने की बात कही थी, लेकिन उसने पति के साथ ही रहना मंजूर किया था.
साले ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी बहन को पत्नी ही नहीं मानता था. उसने उसकी बहन मां न बने इसके लिए वह गोली खिला दिया करता था. यहां तक उसने उसकी बहन से बच्चादानी निकाल देनी की बात कही थी, जिससे बच्चा ही न हो. इस कारण से ज्यादा शक हो गया था कि बहन को हटा देगा. इसलिए मैने आईजी और एसपी से गुजारिश की थी कि मेरी बहन को जिंदा वापस लाया जाए. इसके साथ उसने आरोप लगाया कि गुरुचरण अपनी पहली पत्नी के पास संतोषी नगर जाता था. उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था.
पुलिस नहीं मार सकती गुरुचरण को
गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में मचे हंगामे पर उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि यह जांच का विषय है, उसकी बहन की जिंदगी का सवाल है, पुलिस को जांच करने दीजिए. पुलिस नहीं मार सकती है किसी को. लेकिन जिस पर संदेह है, पति और सास-ससुर से पूछताछ तो होगी ही न.
सुनिए ऑडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें