कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। जानकारी के मुताबिक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट यशराज उइके ने मौत से पहले गर्लफ्रेंड को आखिरी कॉल किया था। यह जानकारी सीडीआर यानी कॉल डिटेल रिकॉर्ड में सामने आई है।
READ MORE: शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म: प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने कराया गर्भपात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मौत से ठीक 2 मिनट पहले छात्र ने कॉलेज में उसी के साथ MBBS फर्स्ट ईयर में पढ़ रही एक छात्रा से बात की थी, जो उसकी कथित प्रेमिका बताई जा रही है। CDR के अनुसार परिवार के बाद सबसे ज्यादा कॉल मृतक स्टूडेंट यशराज ने इसी छात्रा को किए थे। मोबाइल में चैट्स,नोट्स और कॉल रिकॉर्डिंग से इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत से गिरकर एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध मौत हुई थी।
READ MORE: मासूम से दरिंदगी के आरोपी की एनकाउंटर की मांगः कड़ाके की ठंड में थाने के सामने रातभर डटे रहे लोग
बैतूल जिले के रानीपुर स्थित घड़ाडोंगरी निवासी 21 साल के यशराज उईके ने इसी साल गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। रूम पार्टनर गुना निवासी प्रवीण सहरिया सोमवार रात करीब पौने 10 बजे कमरे में और यशराज रूम के बाहर ओपन एरिया में था। तभी अचानक वह सेकंड फ्लोर से नीचे गिर गया। नीचे गिरने की आवाज आई तो गार्ड दौड़ा और देखा तो यशराज जमीन पर पड़ा था। गार्ड ने हॉस्टल वार्डन व अन्य छात्रों को सूचना दी। सभी लोग छात्र को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

