Apple हर साल मार्च में अपनी मौजूदा iPhone सीरीज का एक नया वेरियंट (new variant of iPhone series) पेश करता है. पिछले साल एपल ने आईफोन 12 सीरीज का पर्पल कलर पेश किया था और अब कंपनी iPhone 14 को एक नए कलर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. iPhone 13 सीरीज के फोन को मार्च 2022 में ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया था.
Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल की पीआर टीम अगले सप्ताह iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट की ब्रिफिंग करने की प्लानिंग कर रही है. नए कलर से कंपनी को iPhone 14 सीरीज की बिक्री में इजाफा की उम्मीद है. हो सकता है कि कंपनी आईफोन 14 और प्रो मॉडल दोनों के लिए इस नए कलर को लेकर आए.
नए कलर के साथ आने वाले आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशन भी पहले जैसे ही होंगे. चाहे वह अगला हफ्ता हो या अगला महीना, ऐप्पल के वैश्विक बाजार में नए कलर का आईफोन 14 लाने की बहुत संभावना है। आईफोन 15 सीरीज के सितंबर 2023 में डेव्यू करने की उम्मीद है.
दरअसल Apple की तरफ से नए कलर को लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सेल को बढ़ाना होता है. हर साल iPhone की नई सीरीज के बाद स्मार्टफोन की सेल में बढ़ोत्तरी आती है. iPhone 14 में 6.1 Inch जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 Inch Super Retina XDR Display दी जाती है. दोनों ही स्मार्टफोन में Advance Dual Camera System भी मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 MP का मिलता है. यानी कैमरे को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक