Redmi ने कुछ हफ्ते पहले ही अपना एंट्री लेवल टैबलेट लॉन्च किया था, जिसने चीन में धमाल मचा दिया है. इस टैबलेट का नाम Redmi Pad है. कंपनी सेल के पहले दिन ही 75 हजार यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. अब Xiaomi का यह पॉपुलर टैबलेट Redmi Pad नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस टैबलेट में कंपनी ने अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च किया है. टैबलेट को लॉन्च हुए अभी थोड़ा समय ही बीता है, लेकिन इसकी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार यह टैब चीन में काफी पॉपुलर हो चुका है.
Redmi Pad को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,799 युआन (करीब 20 हजार रुपए) है. इससे पहले दो वेरिएंट पेश किए गए थे. 128GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम. उनकी कीमत क्रमश: 1,299 युआन और 1,499 युआन है. भारत की बात करें तो शुरुआत में इसे 4GB + 128GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपए और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. Redmi Pad को ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर कलर्स में खरीदा जा सकता है. Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …
Redmi Pad को कंज्यूमर सेंट्रिक बनाया गया है, जिसे चलते-फिरते आसानी से ब्राउज किया जा सकें. जिसका मतलब है कि आप आसानी से ऑनलाइन बहुत सारे कंटेंट देख सकते हैं, ऑनलाइन कुछ सीख सकते है या गेम खेल सकते हैं. इस बार कंपनी ने प्राइस सेगमेंट के साथ साथ पहली बार गेमर्स को भी ध्यान रखते हुए इस टैबलेट विकसित किया है. Redmi का दावा है कि पैड गेमर्स को बेसिक से लेकर हैवी ग्राफिक्स तक हर तरह के गेम्स ख्लने देगा हैंडल कर सकता है.
Redmi Pad के स्पेसिफिकेशंस
Tablet में पीछे की तरफ 8MP का कैमरा मिलता है. वहीं सामने की तरफ वीडियो कॉलिंग के लिए 105 डिग्री के विस्तृत फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. डिवाइस में क्वाड स्पीकर सिस्टम भी है, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर रन करता है. इसमें 10.61 इंच (2,000×1,200 पिक्सल) डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डिवाइस में MediaTek Helio G99 SoC है जिसे 8GB तक RAM के साथ पेअर किया गया है. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …
इसमें 8000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth v5.3 और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक