राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ यानी अजाक्स की साधारण सभा से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार IAS अधिकारी मीनाक्षी सिंह का बयान सुर्खियों में है। मंच से वे कह रही हैं कि आज के समय में जातिवादी होना सबसे बड़ी मांग है और जातिगत पहचान रखना जरूरी है। 

READ MORE: IAS संतोष वर्मा ने अपनी कमाई का 15% हिस्सा कहां दिया? जकात की पैरवी की, समाज के अधिकारी- कर्मचारियों से भी की ये अपील

वीडियो में IAS मीनाक्षी सिंह कहती सुनाई दे रही हैं– “जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। जातिगत पहचान होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। बच्चों को बताना पड़ेगा कि हमारी जाति क्या है। जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है।”  वे आगे कहती हैं, “हम देखते हैं कि सरकारी सिस्टम कितना कॉम्प्लिकेटेड है। सवर्ण समाज के लोग सरनेम देख-देखकर पक्षपात करते हैं।”  

READ MORE: राजधानी में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: ब्राह्मण समाज ने की जमकर नारेबाजी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल; कांग्रेस बोली- सरकार ही उकसा रही और रोक भी रही

यह वीडियो भोपाल में आयोजित अजाक्स की साधारण सभा का बताया जा रहा है। इससे पहले अजाक्स के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान वायरल होने के बाद बड़ा बवाल मचा था, जिस पर कार्रवाई भी हुई। अब मीनाक्षी सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H