जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। अब पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, शहजाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले को लेकर SSP गुरमीत सिंह को अपनी राय दी है।
इस दौरान SSP की सैलरी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वीडियो जारी करते हुए शहजाद ने कहा कि लोगों को हमें यूट्यूबर या आतंकवादी कहकर बदनाम नहीं करना चाहिए। शहजाद ने यह भी कहा कि आपके यूट्यूबर जितना पैसा कमाते हैं, उतना मेरा खर्चा सिर्फ शेरों के भोजन पर होता है। उन्होंने SSP पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे लेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं या असल तथ्य छिपा रहे हैं, तो यह धर्म को निशाना बनाने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला धार्मिक पहलू से जुड़ा है। शहजाद ने SSP से कहा कि आपकी उम्र को देखते हुए ऐसा लगता है कि आपने अच्छी सेवा दी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को सभी सबूत भेजे, लेकिन इसके बावजूद कोई जांच नहीं हुई।

इससे पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद शहजाद नए-नए अकाउंट से अपने वीडियो शेयर कर रहा है। इसके अलावा, उसने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शेरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
- एशियाई बाजार में हाहाकार: चीन-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई घबराहट, लेकिन यहां दिखा उम्मीद का दीया
- कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : नशे से अपराधों को मिलता है बढ़ावा, नशाखोरी के खिलाफ चलाएं मुहिम… CM साय ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
- 70th Filmfare Awards : स्टेज पर लड़खड़ाईं Nitanshi Goel, तो Shahrukh Khan बने सहारा, पोस्ट शेयर एक्ट्रेस ने कहा- SRK वाला मूमेंट …
- ‘आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये…’, CM योगी ने जनता दर्शन में आए पीड़ितों की सुनी फरियाद, CRPF जवान को बोले- समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए
- PM Shri Schools: पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 6000 रुपये यात्रा फंड, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ