जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। अब पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, शहजाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले को लेकर SSP गुरमीत सिंह को अपनी राय दी है।
इस दौरान SSP की सैलरी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वीडियो जारी करते हुए शहजाद ने कहा कि लोगों को हमें यूट्यूबर या आतंकवादी कहकर बदनाम नहीं करना चाहिए। शहजाद ने यह भी कहा कि आपके यूट्यूबर जितना पैसा कमाते हैं, उतना मेरा खर्चा सिर्फ शेरों के भोजन पर होता है। उन्होंने SSP पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे लेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं या असल तथ्य छिपा रहे हैं, तो यह धर्म को निशाना बनाने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला धार्मिक पहलू से जुड़ा है। शहजाद ने SSP से कहा कि आपकी उम्र को देखते हुए ऐसा लगता है कि आपने अच्छी सेवा दी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को सभी सबूत भेजे, लेकिन इसके बावजूद कोई जांच नहीं हुई।

इससे पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद शहजाद नए-नए अकाउंट से अपने वीडियो शेयर कर रहा है। इसके अलावा, उसने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शेरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती