
जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। अब पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, शहजाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले को लेकर SSP गुरमीत सिंह को अपनी राय दी है।
इस दौरान SSP की सैलरी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वीडियो जारी करते हुए शहजाद ने कहा कि लोगों को हमें यूट्यूबर या आतंकवादी कहकर बदनाम नहीं करना चाहिए। शहजाद ने यह भी कहा कि आपके यूट्यूबर जितना पैसा कमाते हैं, उतना मेरा खर्चा सिर्फ शेरों के भोजन पर होता है। उन्होंने SSP पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे लेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं या असल तथ्य छिपा रहे हैं, तो यह धर्म को निशाना बनाने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला धार्मिक पहलू से जुड़ा है। शहजाद ने SSP से कहा कि आपकी उम्र को देखते हुए ऐसा लगता है कि आपने अच्छी सेवा दी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को सभी सबूत भेजे, लेकिन इसके बावजूद कोई जांच नहीं हुई।

इससे पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद शहजाद नए-नए अकाउंट से अपने वीडियो शेयर कर रहा है। इसके अलावा, उसने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शेरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
- नशे पर नकेलः पुलिस ने 6.50 करोड़ की हेरोइन किया बरामद, मुख्य ड्रग्स तस्कर के पैर में गोली मारकर दबोचा
- Venus Kiss: पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरा शुक्र ग्रह, किया अद्भुत खगोलीय प्रदर्शन…
- जेल अधिकारी को ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश करनी पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन ही सस्सपेंड
- रायपुर में नामदेव समाज का होली मिलन समारोह, एकता और भाई-चारे के रंग में हुए सराबोर…
- हार्डवेयर दुकान पर जीएसटी का छापा, दोपहर शुरू हुई कार्रवाई की लोगों को देर रात लगी भनक…