जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। अब पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, शहजाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले को लेकर SSP गुरमीत सिंह को अपनी राय दी है।
इस दौरान SSP की सैलरी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वीडियो जारी करते हुए शहजाद ने कहा कि लोगों को हमें यूट्यूबर या आतंकवादी कहकर बदनाम नहीं करना चाहिए। शहजाद ने यह भी कहा कि आपके यूट्यूबर जितना पैसा कमाते हैं, उतना मेरा खर्चा सिर्फ शेरों के भोजन पर होता है। उन्होंने SSP पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे लेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं या असल तथ्य छिपा रहे हैं, तो यह धर्म को निशाना बनाने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला धार्मिक पहलू से जुड़ा है। शहजाद ने SSP से कहा कि आपकी उम्र को देखते हुए ऐसा लगता है कि आपने अच्छी सेवा दी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को सभी सबूत भेजे, लेकिन इसके बावजूद कोई जांच नहीं हुई।

इससे पहले, भारत सरकार ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद शहजाद नए-नए अकाउंट से अपने वीडियो शेयर कर रहा है। इसके अलावा, उसने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शेरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
- “हर बार कोर्ट जाकर, फिर थूक के चाट…”, ब्राजीलियन मॉडल वाले आरोपों पर हरियाणा सरकार में मंत्री के बिगड़े बोल
- राजधानी में दो पक्षों के बीच विवाद: हिंदू परिवार के घर पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया पथराव, टारगेट करने का लगाया आरोप, VIDEO आया सामने
- ‘नवोन्मेष 25’ हैकाथन: श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट रायपुर में 7-8 नवंबर को होगा फाइनल राउंड, देशभर की 57 टीमे 24 घंटे के भीतर अपने आइडिया को देंगी मूर्तरूप, विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार
- Rajasthan News: ACB का बड़ा एक्शन: बागीदोरा विधायक के फरार PA रोहिताश मीणा गिरफ्तार, 20 लाख रिश्वत कांड में नई कड़ी, कई खुलासों की उम्मीद
- छोरियां छोरो से कम है के… लाइव शो के बीच भिड़ गईं ‘पापा की परियां’, बाल खींचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल

