एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 15 जनवरी को हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें बनाया है. वहीं अब पुलिस को सैफ के घर हुए घटना के चार दिन पहले का एक CCTV फुटेज मिला है. इस वीडियो में संदिग्ध वर्सोवा में एक घर के अंदर शू रैक से जूते-चप्पल चोरी करते दिख रहा है. इस वीडियो में उसे सफेद रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है.

बता दें कि हमलावर ने 15 जनवरी की रात ढाई बजे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर उन पर धारदार चाकू से छह बार हमला किया था. इसमें एक्टर को छह चोटें आई थीं. सबसे गहरा जख्म रीढ़ की हड्डी के पास था. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी करके सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा भी निकाला है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

संदिग्ध आरोपी की तलाश में पुलिस, बनाई 35 टीमें

इस घटना कि सुचना मिलते ही मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत ही जांच शुरू कर दिया और उसी दिन तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की एक टीम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर भी पहुंची थी और स्टाफ से भी पूछताछ किया. जहां पुलिस ने घटना वाले दिन (16 जनवरी) को एक आरोपी को पकड़ लिया था, वहीं दूसरा फरार है और उसकी पूरी मुस्तैदी के साथ खोज जारी है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पहचान छुपाने के लिए बदला हुलिया, हमले के बाद रेलवे स्टेशन पर खरीदा हेडफोन

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर हुए इस घटना के कुछ ही घंटे बाद ही हमलावर की एक तस्वीर सामने आई थी और उनसे सीसीटीवी फुटेज में भी दिखा गया था. कथित तौर पर वह पकड़े जाने से बचने के लिए अपना हुलिया बदलता नजर आय रहा था. इसके इलावा उनके 16 जनवरी की सुबह 8 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास मंडराते देखा गया था. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दादर में कबूतरखाना क्षेत्र का दौरा किया और वहां से ‘इकरा’ नाम की एक मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किया.