
Volvo Car India ने अपनी प्रमुख 7-सीटर SUV, XC90 का फेसलिफ्टेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लक्ज़री SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,02,89,900 रखी गई है, जो इसके पिछले मॉडल के ₹1,00,89,900 की तुलना में थोड़ी अधिक है.


डिजाइन और एक्सटीरियर में किए गए बदलाव
नई Volvo XC90 में स्टाइलिश अपडेट्स देखने को मिलते हैं. इसमें नए क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल और मैट्रिक्स-डिजाइन LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. पीछे की ओर रिडिजाइन्ड टेललैंप्स और नए डिजाइन के फ्रंट व रियर बंपर्स SUV को एक नया लुक देते हैं.
SUV में 21-इंच ब्लैक डायमंड-कट मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, एल्यूमिनियम रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.
इंटीरियर और फीचर्स
- XC90 का केबिन प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स से लैस है. इसमें मिलता है
- ग्रेन्ड चारकोल डैशबोर्ड और Nordico अपहोल्स्ट्री
- पावर्ड व हीटेड फ्रंट व रियर सीट्स
- हीटेड स्टीयरिंग व्हील
- फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- 11.2-इंच सेंट्रल डिस्प्ले (बिल्ट-इन Google इंटीग्रेशन के साथ)
- Harman Kardon साउंड सिस्टम
- 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट
ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) सुरक्षा फीचर्स
- Volvo का दावा है कि XC90 में दुनिया की सबसे एडवांस्ड एयर प्यूरिफाइंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो केबिन में स्वच्छ हवा बनाए रखने में मदद करती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Volvo XC90 में 2.0-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 250hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
- 48V बैटरी के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम
- 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम स्टैंडर्ड
- 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 7.7 सेकंड में
- टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा
डायमेंशन्स और ग्राउंड क्लीयरेंस
Volvo XC90 की लंबाई 4,953mm, चौड़ाई 1,931mm, ऊंचाई 1,773mm और व्हीलबेस 2,984mm है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 238mm है, जो एयर सस्पेंशन के साथ 267mm तक जा सकती है.
Volvo XC90 फेसलिफ्ट अपने शानदार डिजाइन, उन्नत टेक्नोलॉजी और हाई-सेफ्टी फीचर्स के साथ एक प्रीमियम लग्जरी SUV के रूप में उभरती है. हालांकि, कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स इसे एक बेहतर विकल्प बनाते हैं.