तुम क्या मिले के बाद Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का नया गाना रिलीज हो गया है. What Jhumka गाना आज रिलीज होते ही सोशल मीडिया में धमाल मचा दी है. रणबीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री इसमें आग लगाने का काम कर रही है.

गाने में बीच में सुपरहिट सॉन्ग ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ की धुन भी सुनने को मिलेगी. इस जानदार गाने को What Jhumka नाम से ये गाना रिलीज किया गया है. गाने में Ranveer Singh और Alia Bhatt ने बेहतरीन डांस किया है. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …

कल से ही लोगों को बेसब्री से इस गाने का इंतजार था और आज रिलीज होते ही इस गाने पर जबरदस्त व्यू मिल रहे हैं.लोग इसे शेयर और लाइक कर रहे हैं. गाना हर बार की तरह जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है. करण जौहर की फिल्म में ऐसा एक धांसू गाना देखने को मिलता है. गाने में आप देख सकते हैं Alia और रणवीर सिंह बेहद रोमांटिक और फनी मूड में नजर आए हैं दोनों ने एक से बढ़कर एक डांस इसमें दिया है. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …

Alia गिरा रहीं बिजली

गाने में Alia बेहद खूबसूरत दिख रही हैं उन्होंने मल्टी कलर की शिफॉन की साड़ी पहनी है जो उन पर बेहद सुंदर लग रही है. वहीं रणबीर कपूर काफी फंकी लुक में नजर आ रहे हैं. लोगों से भरा हुआ एक हॉल है जहां पर सारे के सारे लोग डांस में डूबे नजर आ रहे हैं. जबरदस्त पिक्चराइजेशन म्यूजिक और डांस के साथ इस गाने ने सभी का दिल जीत लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें