नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली के लोगों के लिए एक नया व्हाट्सएप कोविड-19 हेल्पडेस्क नंबर लॉन्च किया. इस मौके पर व्हाट्सएप के अधिकारी भी मौजूद रहे. वैक्सीन सेंटर, टेलीकंसल्टेशन और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग सेंटर से जुड़ी सभी जानकारी इस हेल्पडेस्क नंबर पर मिलेगी. दिल्ली के लोग इस हेल्पलाइन के माध्यम से दिल्ली में कोविड से संबंधित सभी जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए व्हाट्सएप पर ‘Hi’ लिखकर +911122307145 पर भेजना होगा.

दिल्ली में नया राशन कार्ड फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर किया जाएगा जारी

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए एक ही जगह पर कोविड-19 से संबंधित सभी विश्वसनीय जानकारी मिल सकेंगी. दिल्ली सरकार के नए कोविड-19 हेल्पडेस्क के माध्यम से व्हाट्सएप पर ही कोविड वैक्सीन की बुकिंग हो सकेगी.
बनाया गया व्हाट्सएप चैटबॉट
इस मौके पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि ”दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए इस व्हाट्सएप चैटबॉट को बनाया है. यह दिल्ली के लोगों को कोविड-19 से संबंधित सभी विश्वसनीय जानकारी एक ही जगह पर मुहैया कराएगा. इसके अलावा ये चैटबॉट लोगों को उनके निकटतम वैक्सीन केंद्रों के बारे में भी जानकारी देगा.”

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं हो सकेगा गणेश चतुर्थी का आयोजन

चैटबॉट व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई पर बना

यह चैटबॉट व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई पर बनाया गया है. इस चैटबॉट से दिल्ली के लोग कोविड से संबंधित अपने प्रश्नों के सही उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. लोग इस चैटबॉट के माध्यम से अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र, उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट, अस्पताल के बेड और ऑक्सीजन रिफिलिंग केन्द्रों से संबन्धित सभी जानकारी ले सकते हैं. इस चैटबॉट को कोविन पोर्टल और दिल्ली सरकार के कोविड वॉर रूम के साथ जोड़ा गया है, जिससे कि कोविड से संबंधित सभी जानकारी एक ही जगह से मिल सकेगी.

Ajit Doval Meets CIA Chief Amid New Taliban Government

 

दिल्ली सरकार के इस नए व्हाट्सएप कोविड-19 हेल्पडेस्क का उपयोग करने के लिए बस अपने फोन में इस नंबर (+911122307145) को सेव करें या क्यूआर कोड को स्कैन करें या फिर इस वेबसाइट https://wa.me/911122307145] पर जाएं और ‘HI’ भेजें. यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है सेवा

बैठक के दौरान, व्हाट्सएप के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में व्हाट्सएप जैसी तकनीकों ने भारत को कोरोना महामारी से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह व्हाट्सएप चैटबॉट दिल्ली सरकार की इस जंग को और मजबूती देगा और दिल्ली के लोगों को कोविड-19 से संबंधित विश्वसनीय जानकारी प्रदान करेगा. दिल्ली सरकार के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है.

BCCI most likely to announce the India squad for T20 WC at 9 PM

दिल्ली के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. गौरतलब है कि महामारी के दौरान सही जानकारी का होना बेहद अहम होता है. दिल्ली सरकार के इस नए व्हाट्सएप चैटबॉट से सरकार को लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में मदद मिलेगी.