माउंट मॉनगनुई- क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कह नहीं सकते। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक ठोक दिया, टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ दिया। और अब टी-20 में ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने भी कमाल कर दिया है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने शानदार शतक जड़ दिया। और इसके साथ ही इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मुनरो ने 47 गेंद में कैरेबियाई टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। और 104 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में मुनरो ने 10 सिक्सर तो वहीं महज 3 चौके ही लगाए, और टीम को एक बड़े स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। मुनरो ने उसी टीम के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया, जिस टीम को टी-20 का स्टार माना जाता है, जिस टीम से टी-20 के महारथी क्रिस गेल भी खेलते हैं।
मुनरो के तीन शतक
अपने इस शतक से पहले साल 2017 में ही भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले में नाबाद 109 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरा टी-20 शतक बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल 101 रन बनाए थे। और तीसर शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया।
रिकॉर्ड के बाद मैच भी जीते, सीरीज भी जीते
सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मुनरो ने रिकॉर्ड पारी खेली। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवर में 244 रन का टारगेट रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की 124 रन पर ही ढेर हो गई। और 119 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही 3 मैच की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपना कब्जा भी जमा लिया।
गेल रहे फ्लॉप
मैच में दिलचस्प ये भी रहा कि एक ओर जिस पिच पर मुनरो ने तेजी से ताबड़तोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, दूसरी ओर इसी मैच में क्रिस गेल अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिस गेल को लंबे-लंबे सिक्सर लगाने के लिए जाना जाता है। टी-20 के स्टार खिलाड़ी हैं इस मैच में एक रन भी नहीं बना सके।