स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, जहां पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने 300 रन बना लिए हैं जबकि टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं, चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली, और शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 300 के स्कोर तक पहले दिन पहुंच सकी, टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली, और टोटल वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की, अपनी इस पारी के लिए रोहित ने 231 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में रोहित ने 18 चौके और 2 सिक्सर लगाए।

क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ये सातवां शतक था तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक, इसके साथ ही रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, रोहित शर्मा ने अब क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, और ऐसा अबतक सिर्फ क्रिस गेल ही कर सके हैं।

ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाकर रोहित शर्मा ने क्रिस के गेल के रिकॉर्ड की बराबरी तो की ही साथ ही  चार देशों के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं, रोहित शर्मा अब इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाने वाल बल्लेबाज बन गए हैं।