स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैच की सीरीज में 2-1 से हराया, और साल 2019 का अंत शानदार अंदाज में किया, सीरीज का तीसरा वनडे मैच तो बहुत ही रोमांचक रहा, जहां रविंन्द्र जडेजा और शर्दुल ठाकुर अपनी छोटी और आतिशी पारी के दम पर मैच के असली हीरो बन गए। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शानदार 159 रन की पारी खेली, तो वही तीसरे वनडे मैच में भी अर्धशतक जमाया।

रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बहुत ही शानदार रहा, रोहित ने मौजूदा साल न केवल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया, बल्कि मौजूदा साल 10 शतक लगाए जिसमें से 7 शतक रोहित शर्मा के बल्ले से 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ लगे। जो एक रिकॉर्ड है, ऐसा करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने जो 10 शतक लगाए उसमें से 5 शतक तो वर्ल्ड कप में ही ठोक दिए थे।

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश , श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा, और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।

टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज शुरुआत

मौजूदा साल रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की है, रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक, दोहरा शतक समेत तीन शतक लगाए जिसकी बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज दमदार वापसी की।

मौजूदा साल वनडे क्रिकेट में कमाल

मौजूदा साल रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भी कमाल किया है, रोहित शर्मा मौजूदा साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, रोहित शर्मा ने मौजूदा साल 28 वनडे मैच खेलकर 1490 रन बनाए।