अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए साल की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन लाभ से किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।
शिर्डी में सीएम ने कहा कि प्रदेश की प्रगति व विकास के लिए प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है। जनता के कल्याण के लिए नया संकल्प लेकर मैं शिर्डी से निकलता हूं। अगले सालभर प्रदेश में होने वाले कामों का रोडमैप हमने बनाया है। हम पूरी ऊर्जा व क्षमता से प्रदेश की जनता के साथ अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने है। हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया है।
देश को 2026 तक $5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाना है, इसके लिए मध्यप्रदेश को $550 बिलियन की इकॉनमी बनाएंगे। सीएम ने कहा कि मुझे शिर्डी आते हुए कई वर्ष हो गए और यहीं मैं नए साल की कार्य योजना बनाता हूं। शिर्डी से जाते ही अपने सारे मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक करता हूं और वहीं से नए साल के रोडमैप पर हमारा काम प्रारंभ हो जाता है। बता दें कि सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ साईं बाबा के दर्शन किए। वे शिर्डी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए।
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूजा अर्चना के साथ की नए वर्ष की शुरुआत की। अपने आवास पर श्री राम दरबार में पूजा अर्चना की। भगवान से मध्यप्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus