अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल 2023 में एनटीसीए चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेगा। अफ्रीकी चीतों के भारत आने के बाद नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) नए साल में पहली बैठक करेगा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी। देशभर में टाइगर रिजर्व से जुड़े मुद्दों के साथ विशेष रूप से कूनो चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक 2-3 जनवरी को दिल्ली में होगी। कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए 3 नर और 5 मादा चीते की सेहत, सुरक्षा और प्रजनन के लिए मौजूदा परिस्थिति और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। फरवरी में खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी भी है।
दीपक ताम्रकार, मंडला। नये वर्ष 2023 का आगाज हो गया है। बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थल पहुंचे। इसी कड़ी में एमपी के सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में नये वर्ष में टाइगर्स के दीदार हुए। कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों को टाइगर्स के दीदार लगातार हो रहे हैं। कुछ पुराने टाइगर्स कुछ नन्हे शावक कान्हा की शोभा बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखाई दी थी। इस खूबसूरत लम्हे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिए थे। खूबसूरत तस्वीरों को पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। कान्हा के खास टाइगर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक