लखनऊ। साल 2025 का आगाज हो गया है। दुनियाभर में धूमधाम से न्यू ईयर मनाया जा रहा है। सभी लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने देश और प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा- डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है।
READ MORE : सवारियों में मची चीख-पुकार ! तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
सीएम योगी ने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है। पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् -2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी।
अखिलेश ने दी नव वर्ष की बधाई
यूपी के पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी। अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए।
मायावती ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शान्ति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनायें। सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी ज़िन्दगी को ख़ुश व ख़ुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना।
डिप्टी CM ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समस्त देश व प्रदेश वासियों को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप व आपके परिजनों के जीवन में नई खुशियां, सुख, शांति-समृद्धि एवं वैभव लेकर आए । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष 2025 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लेकर आये, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक