New Year 2025: धार्मिक मान्यता के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होता है. वहां कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. अगर आप शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने देसी घी का दीपक जलाते हैं तो इस छोटे से उपाय से आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहेगा. अगर आप यह उपाय किसी भी शुभ मुहूर्त या साल के पहले शुभ मुहूर्त में करेंगे तो आपको अधिक फल मिलेगा.

सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग किया जाता है. अगर आप साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को तुलसी के पौधे पर यह एक चीज बांध देंगे तो इससे ना सिर्फ आप बुरी नजर से बचेंगे बल्कि आपकी आमदनी भी तेजी से बढ़ने लगेगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय तुलसी के पौधे की पूजा करने से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. अगर आप अपने आने वाले साल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो साल के पहले दिन ही करें ये छोटा सा उपाय.

New Year 2025. साल के पहले दिन आपको तुलसी का यह उपाय आजमाना चाहिए. इस दिन तुलसी जी को लाल कला बांधने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और आय में वृद्धि के रास्ते खुलते हैं.