तनवीर खान, मैहर। नए वर्ष के उपलक्ष पर मां शारदा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। नव वर्ष को लेकर मां शारदा के प्रथम दर्शन से ही लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं। जिसे लेकर मैहर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। और मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में होगा नष्ट, भोपाल से ले जाने के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, यहां रहवासी कर रहे विरोध 

साल का पहला दिन


कड़ाके की ठंड में भक्तों के द्वारा पहाड़ी में विराजमान मां शारदा के दर्शन करने के लिए लाइन लगाकर मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा को देखते हुए ही भारी पुलिस बल भी मंदिर परिसर पर लगाया गया है। जिससे कि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सरलता एवं शांतिपूर्ण तरीके से मां शारदा के दर्शन प्राप्त हो सके।

सुरक्षा को लेकर 275 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे कि श्रद्धालु आसानी से मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर सके और अपने दिन की शुरुआत अच्छे तरीके से कर सके। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर पर ठंड को देखते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। तेजी के साथ ठंड बढ़ रही है जिसकी वजह से हाथ पैर टूटने लगते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं की सुविधा को देखते हुए मैहर कलेक्टर के द्वारा मंदिर परिसर के तमाम जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे कि श्रद्धालु आग का सहारा ले सके और इस पहाड़ी में चढ़कर ऊपर विराजमान मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर सकें।

New Year 2025: साल के पहले दिन श्री चिंतामण सिद्ध गणेश मंदिर पहुंचे लाखों भक्त, सुख-शांति और समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

सुरक्षा को लेकर मैहर पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि, नए वर्ष पर भारी संख्या पर श्रद्धालु मैहर मां शारदा के दर्शन करने के लिए आते हैं। जिसको देखते हुए मैहर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया। जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओं को ना हो और श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर सकें। इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। किसी भी समस्या होने पर एक अलग से अतिरिक्त टीम भी गठित की गई है। जिससे तत्काल श्रद्धालुओं की मदद हो सके।

प्रधान पुजारी ने नए वर्ष पर सभी श्रद्धालुओं को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ-साथ प्रधान पुजारी पवन पांडे के द्वारा बताया गया कि, देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी तमाम तरह की उत्तम व्यवस्थाएं की गई है। मां शारदा की श्रृंगार करने के उपरांत भक्तों के लिए कपट सुबह 4:00 बजे खोल दिए गए। सुबह 4:00 बजे ही मां शारदा की पूजा अर्चना एवं आराधना की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m