New Year 2025: नया साल, यानी की नई शुरुआत. हर कोई चाहता है कि नया साल खुशियां और सफलताएं लेकर आए. ज्योतिष शास्त्र में गृहों की गणना के आधार पर कुछ उपाए बताए गए हैं. इन उपायों को करने से जीवन में पॉजीटिव चेंजेस आते हैं. नए साल को अभी 14 दिन शेष हैं लेकिन अभी से लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं, कि 2025 कैसा होगा? इस सवाल का जवाब भी ज्योतिष शास्त्र में है. आपको कुछ उपाय अपनाकर अपनी किस्मत चमका सकते हैं. आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं. 

शनिदेव को चढ़ाएं तिल-तेल

शनिदेव देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. नीले फूल, काले तिल और  उड़द की दाल चढ़ानी चढ़ाएं. साथ ही शनि देव के लिए शनिवार को व्रत रखना चाहिए.

पीली सरसों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न होंगी

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पीली सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें. उपले पर पीली सरसों के दाने डालकर घर में धूनी दें.लक्ष्मी मां की कृपा से तरक्की के रास्ते खोलते हैं.

घर लाएं ये खास चीजें

नए साल में दक्षिणावर्ती शंख, एकाक्षी नारियल और पीतल का हाथी घर या कार्यस्थल पर रखने से नौकरी-व्यापार में लाभ होता है. इससे ग्रह दोष दूर होते हैं. घर-दफ्तर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूर

भक्तों के भक्त श्री हनुमान जी को शनिवार को सिंदूर चढ़ाएं, वे ही शनिदेव के प्रकोप से बचा सकते हैं. नित हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.