New year 2025: बस कैलेंडर बदलने वाला है. पुराने साल को पीछे छोड़कर हम नए साल में प्रवेश करेंगे. प्रण लेंगे, संकल्प लेंगे. शुरुआती दिनों में तो सबकुछ संकल्प के मुताबित चलता है, मगर धीरे-धीरे संकल्प की स्मृतियों धुंधली पड़ने लगती हैं. मगर, बतौर पैरेंट्स आपको यह बात खलती है कि बच्चे अपने लक्ष्यों को बीच में ही छोड़ देते हैं. आप उन्हें डांटते हैं तो यह बात उन्हें बुरी लगने लगती है. वे खुद में रिग्ररेट फील करते हैं कि लक्ष्य अब पूरा नहीं हो पाएगा. मगर, ऐसे वक्त पर उन्हें आपकी फटकार नहीं बल्कि साथ की जरूरत है.
इस साल कुछ ऐसे भी संकल्प लें जो फैमिली संकल्प हो. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर कोई मेंबर लक्ष्य की पूर्ति में लड़खड़ायेगा तो बाकी मेंबर उसे संभालेंगे. इससे मनोबल बढ़ेगा. और संकल्प पूरा होगा. एक और बात की अगर साल के अंत में संकल्प अधूरा भी रह गया तो इससे परिवार के बीच बॉंडिंग स्ट्रॉंग होगी.
एक संकल्प जो छोटा हो, मगर परिवार के साथ लिया गया हो
इस साल परिवार के साथ छोटे ही सही मगर संकल्प लें. जो मजबूत हों. जैसे- जंक फूड खाने से बचेंगे या कम से कम खाएंगे. बिना सोचे-समझे डिजिटल पेमेंट नहीं करेंगे. आज जंक फूड और डिजिटल पैमेंट बहुत कॉमन है, हर घर में हो रही हैं. अगर, परिवार में कोई ऐसा करे तो उन्हें टोंके. संभव है कि वह गलती न करे, और बड़े नुकसान से बच जाए. संकल्प नीचा दिखाने का न हो.
देखने को मिलेंगे अद्भुत बदलाव
घर में एक-दूसरे की बात से ठेस पहुंचती है, और फिर बुरा मानकर बैठ जाते हैं. अगर, एक-दूसरे से सम्मान के साथ बात करने का प्रण लें तो ठेस पहुंचने की गुंजाइश कम होगी. सम्मान दें तो सम्मान मिलेगा, इस भाव से. पहली बार वह चौंक जाएगा, मगर उसे लगेगा कि मेरी बात भी सुनी जा रही है. सात दिनों तक सम्मानपूर्वक बात करने पर आपको यह महसूस होगा कि हमने क्यों ऐसा पहले नहीं किया. इससे बॉंडिंग बढ़ेगी. मेंबर्स एक-दूसरे से बेझिझक हर बात को बात सांझा करेंगे.
बच्चों को भी दें पूरा सम्मान (New year 2025)
अगर, आपके घर में बच्चे हैं तो उन्हें पूरा सम्मान दें. उनकी बातों को सुनें. उनके मुताबिक भी चीजें करें. इससे महीनेभर के अंदर आप बच्चे के व्यवहार में भी बदलाव महसूस करेंगे. वह थैंक्यू, सॉरी और प्लीज जैसे शब्द इस्तेमाल करने लगेगा. वह न सिर्फ आपसे बल्कि भाई-बहनों और दोस्तों भी उसी सम्मान के साथ बात करेगा.
घर में आएगी पॉजीटिविटी (New year 2025)
अगर, आप छोटे से संकल्प को पूरा करने में जुटेंगे तो पाएंगे कि घर में एक सकारात्मक ऊर्जा आ रही है. प्यार और सम्मान का असर रिश्तों में हो रहा है. रिश्ते पहले से कहीं मीठें होंगे. खुशी और विपरीत परिस्थिति में पूरा परिवार एक-दूसरे का सात खड़ा दिखेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को मिलेगा. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे सम्मान देना सीखेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक