अमित पांडेय, सीधी। नए वर्ष को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं। कुछ घर पर तो कुछ बाहर जाकर पार्टी करते हैं। इसी बीच जिला का संजय टाइगर भी पीछे नहीं रहा, लोग जंगलों में पहुंचकर जंगली जानवरों का दीदार कर नए वर्ष का आनंद उठाने संजय टाइगर रिजर्व आ रहे। सैलानियों में दिल्ली सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से सैलानी पहुंच रहे हैं। संजय टाइगर रिजर्व सीधी टाइगर्स के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। यहां टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होटल्स और रिसॉर्ट फूल चल रहे हैं।
सीधी जिले में शहर सहित आसपास प्राकृतिक मनोरम स्थलों पर नए साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल भी ज्यादातर लोगों ने प्रकृति के सानिध्य में रहकर नए वर्ष का जश्न अनूठे अंदाज में मनाने की तैयारी की है। सीधी जिले के पर्यटन गांव संजय टाइगर रिजर्व में देशी व विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा हो गया है। यहां के पर्यटन विकास निगम के होटल, जंगल में कैम्प सहित अन्य सभी रिसोर्ट पर्यटकों से फुल हो चुके हैं। कोलाहल से दूर प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाने की लोगों में बढ़ती रुचि को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है।
अपर कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर संजय टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर जोन तथा चिह्नित ईको सेंसेटिव जोन के अतिसंवेदनशील वन्य प्राणी बाहुल्य क्षेत्र तथा इनकी सीमा के समीप तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधात्मक आदेश 30 दिसंबर 2024 की रात्रि 8 बजे से 5 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इसके तहत निर्धारित क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिता, पटाखे, पार्टी या चलित वाहन आदि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक