New Year 2026 Celebration: जब भारत में लोग अभी घड़ी देखते हुए सोच रहे हैं कि “बस कुछ घंटे और”, उसी वक्त दुनिया के दो कोनों में नया साल आ भी गया. वहां 2026 की शुरुआत हो चुकी है.
दुनिया में सबसे पहले नया साल पहुंचा किरिबाती नाम के एक छोटे से देश में. यहां के किरीतिमाती द्वीप पर जैसे ही रात के 12 बजे, लोग नए साल में कदम रख चुके थे. आतिशबाजी हुई, लोग बाहर निकले और 2026 का स्वागत किया. इसके थोड़ी देर बाद न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड में भी नया साल आ गया. यहां भी लोग अपने तरीके से जश्न में जुट गए.
Also Read This: Drugs Rules से ‘सिरप’ शब्द हटाने की तैयारी, आईसीएमआर की सिफारिश पर पहल
आखिर ये किरिबाती है कहां?
किरिबाती कोई बड़ा देश नहीं है. यह प्रशांत महासागर के बीचों-बीच बसा है. न ज्यादा आबादी, न बड़ी इमारतें. चारों तरफ समुद्र और छोटे-छोटे द्वीप.
यह देश करीब 33 छोटे द्वीपों से मिलकर बना है. 1979 में इसे आजादी मिली थी. यहां रहने वाले लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन एक बात खास है, यहां नया साल दुनिया में सबसे पहले आता है.
दरअसल, कई साल पहले किरिबाती ने अपने टाइम जोन में बदलाव किया था, ताकि पूरे देश में एक ही तारीख रहे. तभी से यहां सबसे पहले घड़ी नए साल में जाती है.
Also Read This: महाराष्ट्र: पूर्व NIA चीफ IPS अधिकारी सदानन्द दाते अब DGP, आतंकी अजमल कसाब से भिड़े थे
समुद्र पास है, खतरा भी
किरिबाती के कई द्वीप समुद्र से बहुत नीचे हैं. यहां के लोग अक्सर डरते हैं कि कहीं पानी और न बढ़ जाए. लेकिन इन सबके बीच नए साल का जश्न कभी नहीं रुकता.
लोग कहते हैं ‘आज है, तो आज खुश रहो.’
Also Read This: ‘उंगली नीचे करके बात करो…’, SIR से जुड़ी मीटिंग में मुख्य चुनाव आयुक्त से अभिषेक बनर्जी की हुई तीखी बहस, जमकर हुआ हंगामा
न्यूजीलैंड का छोटा सा द्वीप, बड़ा जश्न
किरिबाती के बाद न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड में भी नया साल आ गया. यहां करीब 600 लोग रहते हैं. छोटे से होटल में लोग जमा थे. कोई ड्रिंक के साथ बैठा था, कोई बातें कर रहा था.
होटल की ओनर टोनी क्रून मुस्कुराते हुए कहती हैं, युवा लोग तो देर रात तक जश्न मनाएंगे, लेकिन हम जैसे लोग शायद जल्दी सो जाएं. उनका कहना है कि यह जगह भले ही दुनिया से दूर हो, लेकिन यहां के लोग एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. इसी वजह से यहां नया साल मनाना खास लगता है.
Also Read This: S-350 Air Defense System: भारत का बेस्ट फ्रेंड रूस को एक और डिफेंस सिस्टम देगा, खून के आंसू रोएगा पाकिस्तान, चीन के माथे पर आएगा पसीना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


