New Year 2026 : साल 2025 को खत्म होने में सिर्फ 2 दिन बचा हैं और गुरूवार से साल 2026 की शुरूआत होने जा रही है. ये साल राजनीति, प्रकृति, युद्ध, रिश्ते-नाते और आर्थिक मामलों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल पैसों के मामले में कुछ जातकों को बड़ी चोट लग सकती है. तो वहीं, करियर-कारोबार में कुछ को लाभ मिल सकता है.

मेष राशि

साल 2026 में मेष राशि वालों को हड्डियों, नसों और आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको संपत्ति से लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. ऑफिस में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

वृष राशि

वृष राशि वाले साल 2026 में नया वाहन खरीद सकते हैं. धन और संपत्ति से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. किसी पुरानी परेशानी से राहत मिल सकती है. अविवाहितों के विवाह के योग बनने वाले हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों का साल 2026 में स्थान परिवर्तन संभव है. आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी. इस वर्ष सेहत में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा. संपत्ति लाभ के संकेत मिलने वाले हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों की साल 2026 में आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है. वाहन और धन का लाभ मिल सकता है.

सिंह राशि

साल 2026 में सिंह राशि वालों के करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा. चोट, दुर्घटना या शल्य चिकित्सा जैसी स्थिति बन सकती है. धन संपत्ति में लाभ के योग बनेंगे. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले साल 2026 में नए कार्य की शुरुआत कर सकते है. स्वास्थ्य के लिहाज से मिला-जुला रहने वाला है. धन और करियर में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों को साल 2026 में नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिल सकती है. कर्ज से राहत मिलने वाला है. नए कार्यों से लाभ के योग बनेंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2026 में करियर में बदलाव के बाद सुधार देखने को मिलेगा. किसी सर्जरी की स्थिति भी बन सकती है. हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए साल 2026 में करियर में बड़ा बदलाव और स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. अगर नए व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर काम लें. स्वास्थ्य के मामले में ये साल सावधानी भरा रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों को साल 2026 में कार्यभार संभालने में आप सहज रहेंगे. धन और संपत्ति के मामलों में ये साल बहुत अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले साल 2026 में करियर में बड़ा फैसला ले सकते हैं. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी और संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों को साल 2026 में समय पर सहायता मिलती जाएगी. करियर में अस्थिरता और स्थान परिवर्तन संभव है. स्वास्थ्य के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रह सकता है.