इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। नए साल के स्वागत के लिए प्रदेश की एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। खास तौर पर ग्लेन व्यू और बेटा बावरची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त रौनक रही। यहां पर्यटकों ने संगीत, पार्टियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया। हालांकि, बढ़ती भीड़ के कारण पचमढ़ी के अधिकांश होटलों में बुकिंग पूरी तरह फुल रही। पर्यटकों की संख्या इस बार पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रही।

New Year 2026: मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता टेकरी देवास में पहुंचे भक्त, उज्जैन शिप्रा नदी में लगाई

ऊंची चोटी धूपगढ़ पहुंचे सैलानी

नए साल की शुरुआत सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में बेहद खास रही। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर वर्ष के पहले सूर्योदय को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी सुबह तड़के ही पहुंच गए। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें पहाड़ियों पर पड़ीं, पूरा इलाका सुनहरी रोशनी में नहा उठा।

यह अनुभव पर्यटकों के लिए यादगार

इस अद्भुत दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इन खास पलों को अपने कैमरों में कैद किया। प्रकृति के बीच नए साल का स्वागत करने का यह अनुभव पर्यटकों के लिए यादगार बन गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H