मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित देवालयों और शक्तिपीठों में अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी 2026 को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने जहां देवी और देवताओं के दर्शन कर नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत की वहीं कड़ाके की ठंड में लोगों ने आस्था की डुबकी भी लगाई। नदी किनारे लोगों की भीड़ अलसुबह से लगी रही। इसी तरह मंदिरों में भी दर्शन-पूजन के लोगों की लंबी कतारें लगी रही।

माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा भवानी

चेतन योगी, देवास। एमपी देवास के विश्व विख्यात प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा भवानी मंदिर में भी अल्प सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोनों माताओं के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे और नए साल से पहले दिन दर्शन-पूजन किए। बताया जाता है कि माता सती के रक्त बीज देवास की इस टेकरी पर भी गिरे और माता टेकरी पर जहां गिरे वहां बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा भवानी विराजमान है। पिछले 300 वर्षों से नाथ सम्प्रदाय के पुजारी दोनों माता की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।

शिप्रा नदी रामघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

अजय नीमा, उज्जैन। नव वर्ष के पावन अवसर पर मां शिप्रा नदी के रामघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बावजूद शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। ठिठुरन भरी ठंड भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा को डिगा नहीं सकी। हर ओर भक्ति, विश्वास और आस्था का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने ठंड की परवाह किए बिना स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।

मां नर्मदा का लिया आशीर्वाद

इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। आज नया साल 2026 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग नर्मदा घाट पर पहुंचे। 2026 बेहतर बीते इसको लेकर मां नर्मदा का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सुबह से लोगों का नर्मदा नदी पहुंचना शुरू हो गया था। यह क्रम दोपहर तक चला।

पीतांबरा पीठ मंदिर में भक्तों का जन सैलाब

रवि रायकवार, दतिया। नए साल के पहले दिन दतिया शक्तिपीठ स्थल पीतांबरा पीठ मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। मां पीतांबरा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सुख समृद्धि की कामना की। माई के दर्शन के लिए भक्त लगातार कतार में लगे रहे। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ नजर आने लगी। दतिया के पीतांबरा पीठ में भक्त काफी संख्या में मां के दर्शन के लिए उमड़।दतिया इस समय घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए और हल्की बूंदाबादी के साथ सर्दी भी सितम ढा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H