दिल्ली. पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में जुटा है. लोग अपने परिचितों को पुराना साल बीतने और नया साल आने की बधाई देने में जुटे हैं. हममें से ज्यादातर को रात 12 बजे का इंतजार है जब लोग पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत कर सकें. पर आपको पता है कि कुछ देशों में हमसे आठ घंटे पहले नया साल मनाया जा चुका है.
हममें से ज्यादातर लोग रात 12 बजे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपको शायद ही पता हो कि हमसे कई घंटे पहले नया साल कुछ देशों के लोग मना चुके हैं वो भी ढेर सारे सेलिब्रेशन के साथ. दुनिया के बेहद गुमनाम और छोटे से देशों टोंगा, सामोआ और किरिबाती में हमसे करीब आठ घंटे पहले ही नया साल दस्तक दे चुका है. इन देशों के लोग अपने अपने तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन मना चुके हैं. सबसे खास बात ये है कि अमेरिका का गुमनाम और निर्जन द्वीप बेकर आईलैंड ऐसी जगह होगी जहां नया साल सबसे आखिरी में दस्तक देगा. टोंगा के बाद न्यूजीलैंड वो देश होगा जहां न्यू ईयर मनाया जाएगा. उसके बाद आस्ट्रेलिया औऱ अन्य देशों का नंबर आएगा.
फिर भी आप इस बात की फिक्र बिल्कुल मत कीजिए कि नया साल कितने घंटे पहले सेलिब्रेट किया जा चुका है. आप अपने दोस्तों औऱ परिजनों के साथ जमकर नए साल का लुत्फ उठाइए औऱ नया साल आपके लिए बेहद खुशहाल हो लल्लूराम डॉट कॉम की पूरी टीम आपके लिए यही कामना करती है. तो… लेट्स इंज्वाय.