रायपुर. नए साल के मौके पर शहर के करीब 16 हजार लोगों ने मुक्तांगन का रुख किया. छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को अपने में समेटे हुए ये सांस्कृतिक केंद्र नए साल पर लोगों का पसंदीदा ठिकाना रहा.

केंद्र प्रभारी के मुताबिक नए साल के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ से ऐसा लगता है कि मुक्तांगन छुट्टियों या विशेष आयोजनों पर लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. केंद्र के कर्मचारियों के मुताबिक 31 दिसंबर को भी मुक्तांगन आने वालों की भारी भीड़ रही. पिछले दो दिनों से ये सांस्कृतिक केंद्र लोगों से गुलजार रहा. केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक नए साल के मौके पर 12,622 वयस्कों व 3212 अवयस्कों ने मुक्तांगन आकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता व कला के दर्शन किए. इस मौके पर लोगों की भीड़ को देखते हुए केंद्र की तरफ से कई इंतजाम किए गए थे तथा विशेष रूप से कर्मचारियों को लगाया गया था. मुक्तांगन में उमड़ी भारी भीड़ से जहां केंद्र प्रशासन खुश है वहीं ऐसा लगता है कि आज भी शहर में कला व संस्कृति में लोगों की खासी दिलचस्पी है.