भोपाल। नए साल को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा की एडवाइजरी जारी की है। नए साल के स्वागत की उलटी गिनती शुरू हो गई है। नए साल के जश्न पर पुलिस की पैनी नज़र होगी। सुरक्षा को लेकर बॉडी वार्न कैमरों के साथ 100 पॉइंट पर खाकी के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं नए साल में मोहन सरकार का न्यू ईयर रेजोल्यूशन सामने आया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी।
ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा की एडवाइजरी
भोपाल में न्यू ईयर को होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस चैकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिस लेकर शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन करके सुरक्षित अपने घर लौटे। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाते समय यातायात नियमों की अनदेखी न करें। वहीं शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन न चलाए। यातायात सिग्नल का भी पालन करें। हेलमेट के दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट पहनकर चलाएं।
मोहन सरकार का न्यू ईयर रेजोल्यूशन
2025 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विजन क्या रहेगा इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो शेयर कर दी। उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश में 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति के लिए 4 मिशन।
बतादें कि, एक जनवरी से मध्य प्रदेश में चार नए मिशन शुरू किए जा रहे हैं। इनमें युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन शामिल होंगे। हर मिशन के लिए एक नोडल विभाग और सहयोगी विभागों की नियुक्ति की जाएगी।
100 पॉइंट पर खाकी की नजर
नए साल के जश्न पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जश्न के दौरान होश खोया तो पुलिस अपने ढंग से न्यू ईयर मनवा देगी। सुरक्षा को लेकर भोपाल में 100 पॉइंट लगाए जाएंगे। 50 पॉइंट पर बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ जवान तैनात रहेंगे तो 40 पॉइंट पर स्पीड राडार गन से चेकिंग की जाएगी। ओवर स्पीडिंग और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। प्रमुख आयोजन स्थल और पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की नजर है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने कहा कि, प्रमुख पाइंट पर पुलिस के जवान बॉडी कैमरा और ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगे। शहर में 700 जवान तैनात रहेंगे।
नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र
शहर में प्वाइंट पर 700 से ज्यादा पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात। शाम 6 बजे से ग्राउंड चैकिंग शुरू होगी। न्यू ईयर पर जगह जगह पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक