लुधियाना. नववर्ष को लेकर शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से होटल, क्लबों व ढाबों के लिए विशेष आदेश जारी किए गए हैं.
डी.सी.पी. रुपिंद्र सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को नववर्ष के कार्यक्रमों को देखते हुए समारोह का संचालन 1 बजे तक किया जा सकेगा, जिसके चलते ढाबे, क्लब व होटल को भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इस दौरान हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और इस पर काबू पाने के लिए विशेष इलाकों में नाकाबंदी की जाएगी।
रात को पीसीआर के अलावा गश्त के लिए विशेष टीमें तैनात रहेंगी। पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि धुंध व कोहरे से बचाव करते हुए ड्राइविंग करेगी और शराब पीकर वाहन न चलाएं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए व कानून-व्यवस्था बना कर रखने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
- मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान
- महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह
- मुझसे भूल हो गई…सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर BJP विधायक ने दी सफाई, जानिए क्या था पूरा मामला
- आंखें खोलने वाली है सुभाष घई की डॉक्यूमेंट्री ‘Kumbh– The Power Bank’
- ‘नीतीश का जूठन भी नसीब नहीं होगा’, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी और मीसा भारती को लेकर दिया विवादित बयान