MP Morning News: शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नए साल यानी 2026 में मध्य प्रदेश को पांच बड़ी सौगात मिलेगी। प्रदेश में 21 साल बाद सरकारी बस सेवा शुरू होगी। एमपी के 25 जिलों के 6 हजार से ज्यादा रूट पर बस का संचालन किया जाएगा। राजस्थान, यूपी समेत 6 राज्यों तक बस चलेगी। वहीं 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना में 10 लाख तक कैशलैस इलाज का लाभ मिलेगा। साथ ही अविवाहित, विधवा बेटी भी पेंशन की पात्र होंगी। नौकरी में 2 बच्चों की अनिवार्यता खत्म होगी। इसके अलावा 48 साल बाद कर्मचारियों के छुट्टियों के नियम में बदलाव होगा।

नया साल कृषि आधारित उद्योगों के नाम

नए साल में मोहन सरकार का नया टारगेट है। एमपी सरकार 2026 को कृषि आधारित उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी। 2025 में उद्योग और निवेश के क्षेत्र में काम किया। नए साल में ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के संकल्प के साथ काम होगा। हर किसान के खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा 100 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। आपको बता दें कि जल संरक्षण एवं संवर्धन में एमपी को राष्ट्रीय जल अवार्ड मिला है। केन-बेतवा राष्ट्रीय परियोजना शुरू हो चुकी है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल राष्ट्रीय परियोजना पर काम चल रहा है। मेगा तापी रिचार्ज परियोजना पर सहमति बनी गई है।

नए साल से कांग्रेस ने शुरू किया गांव चलो अभियान

नए साल से कांग्रेस ‘गांव चलो अभियान’ चलाएगी। गांव-गांव तक दस्तक देने की कवायद शुरू हो गई है। इस कैंपेन की शुरुआत पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की है। जीतू पटवारी ने भोपाल के दो ग्राम पहुंचकर किसानों से चर्चा करेंगे। वे ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राजधानीवासियों को नए साल के पहले दिन राहत

राजधानीवासियों को नए साल के पहले दिन राहत मिलेगी। दरअसल, भोपाल में आज कहीं भी मेंटेनेंस का शेड्यूल नहीं है। यानी बिजली कंपनी कहीं भी कटौती नहीं करेगी।

भोपाल में ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट अब 10 घंटे पहले

राजधानी भोपाल में ट्रेन रिजर्वेशन का चार्ट अब 10 घंटे पहले जारी हो जाएगा। 1 जनवरी यानी आज से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। जैसे-जिन ट्रेनों की टाइमिंग सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक है, उनका चार्ट बीते दिन की रात 8 बजे तक तैयार हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H