New York Mayor Election: न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) के विरोध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) उतर गए हैं। जोहरान ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर जोहरान ममदानी मेयर बना तो बर्बादी आ जाएगी। संघीय फंड रोक देंगे। वहीं ट्रंप ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो का समर्थन किया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा- वो शहर को उसकी पुरानी ग्लोरी में वापस नहीं ला सकते। ट्रंप ने लिखा, अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव जीत जाते हैं, तो यह असंभव है कि मैं फेडरल फंड दूंगा। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ वो न्यूनतम राशि दूंगा जो कानूनी रूप से देना जरूरी है। कम्युनिस्ट होने के नाते, इस कभी महान शहर के पास सफलता या अस्तित्व की कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा- अगर कम्युनिस्ट शहर के नेतृत्व में होंगे तो हालात सिर्फ और खराब होंगे और मैं राष्ट्रपति के रूप में बुरे काम के पीछे अच्छे पैसे नहीं भेजना चाहता। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं राष्ट्र को चलाऊं और मेरा विश्वास है कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क सिटी पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक आपदा में बदल जाएगा।
ट्रंप ने क्यूमो का किया समर्थन
उन्होंने कहा कि ममदानी के मुकाबले एक सफल रिकॉर्ड वाले डेमोक्रेट को चुनना ही बेहतर होगा और न्यूयॉर्कर्स से पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो का समर्थन करने के लिए कहा। क्यूमो को मेयर की जिम्मेदारी संभालने के लिए ट्रंप ने सक्षम बताया। ट्रंप ने आगे कहा, चाहे आप व्यक्तिगत रूप से एंड्रयू क्यूमो को पसंद करें या नहीं, आपके पास असल में कोई विकल्प नहीं है। आपको उनके लिए वोट करना ही होगा और उम्मीद करनी चाहिए कि वो शानदार काम करेंगे।
ट्रंप ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्लिवा को वोट देना, ममदानी को वोट देने के बराबर है। ट्रंप की यह पोस्ट स्थानीय चुनाव में उनकी अब तक की सबसे सीधी दखलअंदाजी थी, जिसने राष्ट्रीय ध्यान खींचा है।ममदानी पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके सिद्धांतों की परीक्षा हजारों वर्षों से होती रही है और कभी भी वो सफल नहीं रहे। उन्होंने कहा, मैं किसी कम्युनिस्ट के बजाय, जिसने अनुभव और पूरी तरह की विफलता का रिकॉर्ड रखा है, रिकॉर्ड वाले सफल डेमोक्रेट को जीतते देखना बहुत पसंद करूंगा।
जीतने के लिए 50% वोट हासिल करना जरूरी
न्यूयॉर्क सिटी में रैंक चॉइस वोटिंग सिस्टम लागू है। इसमें वोटर तीनों उम्मीदवारों को पसंद के क्रम में रैंक कर सकता है (1, 2, 3)। अगर किसी को पहली पसंद में 50% वोट नहीं मिलते, तो सबसे कम वोट पाने वाला बाहर हो जाता है और उसके वोट दूसरी पसंद के आधार पर बांटे जाते हैं। यह तब तक चलता है जब तक कोई उम्मीदवार 50% से ज्यादा वोट नहीं पाता। वोटिंग के 1-2 दिन बाद शुरुआती नतीजे आते हैं, लेकिन अंतिम रिजल्ट आने में लगभग 1 हफ्ता लग सकता है, क्योंकि मेल-बैलट्स और अनुपस्थित वोटों की गिनती बाद में होती है। अगर ममदानी जीतते हैं, तो वे पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
भारतीय मूल के 34 वर्षीय ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ है। वहीं पालन-पोषण न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं, जो मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वो आज होने वाले चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू क्यूमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा का सामना करेंगे।
न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव के लिए आज वोटिंग
पूरे अमेरिका में आज यानी 4 नवंबर को चुनाव होगा, मतदान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा। शुरुआती मतदान, जो 25 अक्टूबर से शुरू हुआ था, रविवार को समाप्त हुआ. चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 735,000 से अधिक लोगों ने पहले ही मतदान किया, जो 2021 के चुनाव में डाले गए मतों की संख्या का लगभग चार गुना है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 

