Zohran Mamdani: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है. इस पद के लिए चुनाव में उतरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को एक गुरुद्वारे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार और पीएम मोदी अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है. इसके अलावा उन्होंने शहर के मौजूदा मेयर मेयर एरिक एडम्स को लेकर कहा कि उन्होंने शहर को काफी महंगा कर दिया है.

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई आपत्ति

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के लोग किसे मेयर कौन चुनते हैं, यह हमारा मामला नहीं है, लेकिन जोहरान ने गुरुद्वारे में जो कहा, वह परेशान करने वाला है. उन्होंने सवाल उठाया कि ममदानी की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? गुरपतवंत सिंह पन्नू?

ट्रम्प ने कट्टरपंथी होने का आरोप लगाया था

ये पहली बार नहीं है जब ममदानी इस तरह के विवाद में पड़े हो. कुछ दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ममदानी पर इस्लामिक कट्टरपंथी का करीबी होने का आरोप लगाया था. दरअसल, ममदानी 18 अक्टूबर को ब्रुकलिन के इमाम सिराज वहाज के साथ हंसते और फोटो खिंचाते दिखाई दिए थे. वहाज पर 1993 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बमबारी करने का साजिश रचने और मुसलमानों को जिहाद के लिए उकसाने का आरोप है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m