New York Two Plane Collide Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा विमान हादसा हुआ है। न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट (LaGuardia Airport) पर 1 अक्टूबर की शाम (स्थानीय समयानुसार) दो जेट प्लेन आपस में टकरा गए। यह हादसा एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते वक्त हुआ। डेल्टा एयरलाइंस की दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा है। डेल्टा एयरलाइंस (Delta Airlines) का एक विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ आ गया और दोनों आपस में टकरा गए। घटना में एक विमान की नाक तो दूसरे का पंख टूट गया।
रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा ने कहा कि एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आई है। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। पोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया है कि, “उनके दाहिने विंग ने हमारी नोज (प्लेन का सबसे आगे का हिस्सा) काट दी और कॉकपिट, हमारी विंडस्क्रीन और … यहां हमारी कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार, उनका एक प्लेन DL5047 में था, जो चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आ रहा था। जब विमान न्यूयॉर्क में उतरने के बाद टैक्सी ले रहा था (यानी उसे एक रनवे पर लाया जा रहा था), तो उसकी एक विंग दूसरे डेल्टा क्षेत्रीय जेट की चपेट में आ गयई, जिससे वह टूट गया।
न्यूयॉर्क में पहले भी हो चुके हैं विमान हादसे
न्यूयॉर्क में इससे पहले भी कई बार विमान हादसे हो चुके हैं। नवंबर 2001 में एक प्लेन टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हुई थी। वहीं जनवरी 2009 में भी एक हादसा हो गया था। एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया गया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक