Thamsyn Newton Retire: क्रिकेट में डेब्यू और संन्यास तय हैं. एक वक्त के बाद हर खिलाड़ी अपने करियर पर विराम लगाता है. न्यूजीलैंड महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर ने भी अपने 14 साल लंबे करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है.

Thamsyn Newton Retire: सितंबर 2025 में महिलाओं का वनडे विश्व कप होना है, जिसकी तैयारियों में टीमें जुटी हुई हैं. इस बीच एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. ये खिलाड़ी पिछले चार साल से टीम से बाहर थी. उसने आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. वापसी की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे नेशनल टीम में वापसी की कोई राह नहीं दिखी, लिहाजा उसने आखिरकार 14 साल के करियर पर पूरी तरह ब्रेक लगाने का फैसला किया है. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन हैं, जिन्होंने 10 अगस्त 2025 के दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

दाएं हाथ से बैटिंग और मीडिया पेस बॉलिंग करने वालीं थैमसिन न्यूटन ने 2015 में टी20 और 2016 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. खास बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट हॉल ले चुकी हैं.न्यूटन साल 2016टी20 विश्व कप और 2017 वनडे विश्व कप में कीवी टीम का हिस्सा थीं.

थैमसिन न्यूटन ने 2015 में T20I क्रिकेट में किया डेब्यू

थैमसिन न्यूटन ने अपने करियर में टॉप ऑर्डर में बैटिंग की. वो मिडियम फास्ट बॉलिंग भी करती थीं.टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले, जिसमें 9 विकेट हासिल किए और 22 रन बनाए. वहीं वनडे में उन्हें सिर्फ 10 मैच खेलने का मौका मिला.

सिर्फ 10 वनडे ही क्यों खेल पाईं?

थैमसिन न्यूटन ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था. 2021 में आखिरी बार वो इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थीं. 2016 में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पहली बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था. उस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई थीं. वनडे करियर के 10 मैचों उन्होंने 11 विकेट निकाले और 57 रन बनाए. वो खराब फॉर्म के चलते कभी रेगुलर नहीं खेल पाईं और टीम से अंदर-बाहर होती रहीं.

वेलिंगटन की टीम के साथ जीता चार बार सुपर स्मैश का खिताब

घरेलू क्रिकेट में भले ही उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा हो, लेकिन घरेलू सर्किट में उन्होंने अपनी खूब चमक बिखेरी। उन्होंने 2011-12 में वेलिंगटन के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की और 2014 से 2018 तक कैंटरबरी में रहीं। उन्होंने वेलिंगटन के साथ चार बार सुपर स्मैश भी जीता था। वह WBBL 2017-18 में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए भी खेली थीं, जहां उन्होंने 14 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए थे।

घरेलू क्रिकेट में जीते कई खिताब

थैमसिन न्यूटन का घरेलू क्रिकेट करियर भी ज्यादा नहीं चला था. उन्होंने साल 2011-12 में वेलिंगटन के साथ घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी. फिर वो 2014 से 2018 तक कैंटरबरी में रहीं थीं. पांच सीजन तक फिर वेलिंगटन के लिए खेलीं. 2023-24 सीजन से पहले सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स में चली गई थीं. उन्होंने अलग-अलग टीमों के लिए खिताब भी जीते हैं. उन्होंने कैंटरबरी और वेलिंगटन के लिए एक-एक बार हेलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड (50 ओवर टूर्नामेंट) जीता. वेलिंगटन के लिए उन्होंने सुपर स्मैश खिताब चार बार अपने नाम किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H