स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson Injury) का बार-बार चोटिल होना कीवी टीम सहित गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए बुरी खबर है. विलियमसन पिछले वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन मैच के दौरान बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह लगातार चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. ताजी घटना पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ रविवार को हेमिल्टन (Seddon Park, Hamilton) में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की है. विलियमसन बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में जकड़न (Hamstring stiffness) के कारण मैदान से बाहर चले गए. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के आगामी तीन मुकाबलों में भी उनके खेलने पर संशय है.

बता दें कि, हेमिल्टन में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की. विलियमसन 15 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, 10वें ओवर के बाद उन्होंने मैदान पर फिजियो को बुलाया और फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद वह फिजियो के साथ ही मैदान से बाहर चले गए. अच्छे लय में दिख रहे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह टिम साउथी (Tim Southee) ने कीवी टीम की कप्तानी की. न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने विलियमसन की फिटनेस पर कहा कि केन का पाकिस्तान के खिलाफ डुनेडिन (University Oval, Dunedin) और क्राइस्टचर्च (Hagley Oval, Christchurch) में होने वाले अगले तीनों मुकाबले में खेलना मुश्किल है. सोमवार को उनका स्कैन होगा और मंगलवार तक रिपोर्ट सामने आएगी.

स्टीड ने कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA test series) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला होनी है और इसमें विलियमसन की मौजूदगी जरूरी है. इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में यह कयास लगने लगे कि विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे तीन टी20 मैचों में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. स्टीड का बयान आईपीएल के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. संभव है कि बैक टू बैक इंजरी से जूझ रहे विलियमसन इस वर्ष आईपीएल सीजन से पूरी तरह दूर रहें और सीधे जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें