Sports News. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड को 267 रनों से हराने के बाद शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी मेजबान टीम पर अपना दबदबा कायम रखा. इन सबके बीच न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान टिम साउथी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं.
वर्षा से बाधित दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में शुमार ब्रेट ली को पीछे छोड़ने का मौका है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ली के नाम 718 विकेट दर्ज है.
34 वर्षीय दाएं हाथ का यह गेंदबाज पूर तरह फिट हैं और आने वाले कुछ वर्षों तक न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते रहेंगे. ऐसे में अपना करियर समाप्त होने तक साउथी वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (746 विकेट) और श्रीलंका के चमिंडा वास (761 विकेट) को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम है. एंडरसन अबतक 969 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 682 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. ग्लेन मैक्ग्राथ (949), वसीम अकरम (916), शॉन पोलाक (829), स्टुअर्ट ब्रॉड (814) और वकार यूनिस (789) भी इस सूची का हिस्सा हैं. साउथी 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले कीवी गेंदबाज हैं. एंडरसन और ब्रॉड अब भी इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक