स्पोर्ट्स डेस्क- जहां एक ओर देश में इन दिनों क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का रोमांच जारी है, और दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल का जौहर मैदान पर दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आगामी वर्ल्ड कप के लिए सभी देश अपनी टीमों का ऐलान करना भी शुरू कर चुके हैं।
आईपीएल के बाद वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होना है, जिसकी शुरुआत 30 से होगी और जो 14 जुलाई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इसके लिए अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देश अपनी टीमों का ऐलान करना भी शुरू कर चुके हैं।
आगामी वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है, टीम में एक नए विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम के जो परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम हैं उनके उंगली में चोट है जिसे देखते हुए कीवी टीम ने कोई रिस्क न लेते हुए ल्बंडेड को मौका दिया है, ब्लंडेड को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है, अगर लाथम इस अहम टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट रहते हैं तो फिर इस युवा खिलाड़ी के खेलने की संभावना कम ही है।
न्यूजीलैंड पर इस बार सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि ये वही टीम है जिसने पिछली बार के वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।
इस बार के वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्सीय न्यूजीलैंड टीम का ऐलान किया गया है, वो इस प्रकार है। टीम के कप्तान केन विलियम्सन होंगे। केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेड, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डे ग्रांडहोम, ल्यूक फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
टीम को लेकर बोले कोच
आगामी वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्सीय टीम का ऐलान किया गया है उसके बाद टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, ये टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने के लिए कैपेबल है, अगर हमारी टीम क्षमता के मुताबिक खेलती है, तो निश्चित तौर पर हमारी टीम न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेगी।