स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया जो खत्म हो गया, इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई, और फिर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 252 रन बनाए। और इस तरह से तीन दिन का खेल खत्म हो गया.
पहली पारी में टीम इंडिया
पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज 263 रन ही बना सके, भारतीय टीम के बल्लेबाजों में पहली पारी में हनुमा विहारी ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 93 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा के स्कोर को पार नहीं कर सका.
पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो इंडियन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, और न्यूजीलैंड एकादश टीम को 235 रन पर ही ढेर कर दिया, भारतीय टीम के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए, इतना ही नहीं आर अश्विन को एक विकेट मिला.
दूसरी पारी में टीम इंडिया
दूसरी पारी में टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का ही मौका मिला, गेंदबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि तीन दिन खत्म हो गए, बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ 39 रन बनाकर आउट हो गए, मयंक अग्रवाल 81 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए, शुभमन गिल फिर से फेल रहे 8 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि इस बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिषभ पंत उतरे और उन्होंने 65 गेंद में 70 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा रिद्धिमान साहा 30 रन, और आर अश्विन 16 रन बनाकर नाबाद रहे.