मनेंद्र पटेल, दुर्ग। खंडहर नुमा बिल्डिंग में नवजात शिशु के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं लावारिस बच्ची के परिजनों की तलाश में आसपास पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला जामुल के अयोध्या नगर का है।
जामुल के खंडहर नुमा बिल्डिंग में कुछ लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद कुछ लोग बिल्डिंग में गए तो उन्होंने देखा कि सीढ़ी के पास बच्ची जोर-जोर से रो रही है। इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर जामुल थाने की पुलिस पहुंची और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वही लावारिस बच्ची के परिजनों की भी तलाश करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

