Noida News. नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास सुलभ शौचालय में चार दिन के नवजात बच्चा रोते-बिलखते मिला. उसका शरीर बुखार से गर्म हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत अब बेहतर बताई जा रही है.
शनिवार शाम एक व्यक्ति ने जब शौचालय में नवजात के रोने की आवाज सुनी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बुखार और भूख से मासूम तड़प रहा था. महिला पुलिसकर्मी ने उसे दूध पिलाया और तुरंत अस्पताल ले गया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – सेल्फी लेते दौरान नदी में गिरी युवती, यह देख कूद पड़े दो दोस्त, एक युवक की मिली लाश, दो लोगों की तलाश जारी
सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप शौचालय में शनिवार शाम साढ़े 5 बजे एक व्यक्ति लघुशंका करने के लिए गया. उसने वहां नवजात के रोने की आवाज सुनी. उसने अंदर जाकर देखा तो चार दिन का नवजात कपड़े में लिपटा हुआ था और उसकी सांसें चल रही थीं. उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक