अशोकनगर। जिले मूंगावली थाने के झागर चक्क गांव में जमीन पर मिला नवजात शिशु जीवन के लिए संघर्ष करता हुआ अब स्वस्थ हो कर भोपाल से वापस आ गया है। शिशु गृह द्वारा उसे फिलहाल जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में रखा है। कल्याण समिति ने जिला अस्पताल पहुंचकर एसएनसीयू वार्ड में नवजात का हालचाल जाना और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बता दें कि इसी माह की 3 तारीख को मूंगावली के ग्राम झागर चक्क में खेत में नवजात शिशु जमीन के भीतर रोता हुआ ग्रामीणों को मिला था। नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंगावली में भेजा गया था। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। नवजात शिशु की स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया था। अब वह पूर्ण स्वस्थ होकर भोपाल से अशोकनगर आ गया है। दीक्षा शिशु गृह के प्रबंधक हरविंद शर्मा ने बताया कि इस नवजात का इलाज भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में करीब 20 दिन चला। यहां निमोनिया, हाइपोथर्मिया,फेफड़ों के संक्रमण से नवजात जूझता रहा। साथ ही जमीन में रहने के कारण चीटियों के काटने के कारण पैर की अंगुली की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा।
जमीन से निकलने के कारण नाम रखा पृथ्वीराज
नवजात की देखरेख कर रही संस्था दीक्षा शिशु गृह ने जमीन से निकलने के कारण इसका नामकरण पृथ्वीराज किया है। जहां आज बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजीव रघुवंशी, सदस्य हितेंद्र बुधौलिया, धर्मेंद्र नायक सहित दीक्षा शिशु ग्रह के प्रबंधक जिला अस्पताल पहुंचे और नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य हितेंद्र बुधौलिया ने बताया कि इस नवजात में जीवन के प्रति बड़ी गजब की जीवटता देखने को मिली है। जन्म के बाद इसे देखरेख एवं सुरक्षा की जरूरत थी। मगर तमाम परेशानी एवं संकटों के बाद अस्पताल के उपचार से निकलकर जीवन के प्रति इस नवजात शिशु का जज्बा कमाल का रहा। बाल कल्याण से जुड़े विशेषज्ञ भूपेंद्र रघुवंशी ने बताया कि नवजात को गोद देने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकारण (कारा) केंद्रीय महिला बाल विकास द्वारा संचालित है। जहां पर इच्छुक व्यक्ति किसी भी बाल गृह पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। इसके बाद एक विधिक प्रक्रिया के तहत नवजात/बच्चों को दिया जाता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक