परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में नवजात बच्ची चोरी हो गई। दो दिन पहले ही जन्म लिया था। वहीं सीसीटीवी में एक महिला मासूम को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इस घटना से हॉस्पिटल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

शिवपुरी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से एक नवजात बच्ची चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि पिछोर क्षेत्र के बिसनगांव की रहने वाली महिला रोशनी आदिवासी को दो दिन पहले एक बच्ची हुई थी। एक महिला आई और उसकी बच्ची को लेकर चली गई। अस्पताल के सीसीटीवी में एक महिला नवजात को लेकर जाते हुए दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड और पुलिस चौकी होने के बाद भी यह वारदात हुई। जिससे कई सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़ें: कटनी के बीजेपी नेता हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपियों को दबोचा, लव जिहाद का विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट

वहीं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि देर रात 2 बजे रोशनी आदिवासी की बच्ची गायब हो गई। इनका पहला बच्चा था। परिवार का कहना है कि प्रसूता वार्ड में रात के समय एक महिला आई और उसने कहा कि मेरे कोई बच्चा नहीं है तो मैं अपने पति को बच्चा दिखाना चाहती हूं। सहमति से बच्ची को लेकर गई, लेकिन फिर वापस लौटकर नहीं आई। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही महिला को हिरासत में लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बैतूल में दिल दहला देने वाला हादसा: करंट लगने से बिजली पोल से नीचे गिरा लाइनमैन, छाती और दोनों हाथ झुलसे, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H