कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश केजबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नवजात के शव बदलने का मामला सामने आया है, बच्चे का शव बदलने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जिसके बाद हंगामा बढ़ते देख मेडिकल प्रबंधन हरकत में आया फिर दोनों परिवारों को बुलाकर आनन फानन में बच्चों के शवों की अदला बदली की और अपनी गलती स्वीकार की जिसके बाद मामला शांत हुआ।
READ MORE: मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत: MBBS में दाखिले की समय सीमा बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकेंगे आवेदन
वहीं सीएमओ ने प्रारंभिक तौर पर अस्पताल प्रबंधन की गलती स्वीकार की और घटना की जांच की बात की, उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इस घटना में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से आहत परिजनों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। वह चाहते हैं कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की घटना ना घटे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मझौली निवासी धर्मेंद्र बर्मन अपनी पत्नी को लेकर मेडिकल के प्रसूति वार्ड में भर्ती थे धर्मेंद्र के अनुसार शनिवार को उनकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया, बच्ची की स्थिति गंभीर होने पर उसका उपचार चल रहा था लेकिन अचानक कल दोनों बच्चों की मौत हो गई, मझौली निवासी धर्मेंद्र का कहना है कि उनकी बच्ची की मौत के बाद उन्हें दूसरे बच्चे का शव थमा दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें