बरेली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रिछा में प्रसव के बाद एक और नवजात की मौत हो गई है. परिजनों ने प्रसूता को थप्पड़ मारने, नर्स पर रिश्वत मांगने और प्रसव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एक सप्ताह पहले भी प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के बाद मौत का मामला सामने आया था.
जानकारी के अनुसार बसंतनगर जागीर गांव की ऊषा को प्रसव पीड़ा होने पर 25 सितंबर को रिछा सीएचसी में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि वहां तैनात नर्स ने प्रसव कराने के लिए 1,500 रुपए. मांगे. जैसे-तैसे एक हजार रुपए में वह मानी. इसके बाद भी प्रसव के दौरान लापरवाही बरती गई. गलत तरीके से प्रसव कराने की वजह से नवजात की हालत बिगड़ गई.
तुरंत ही वह एंबुलेंस से नवजात को लेकर बरेली के निजी अस्पताल पहुंचे. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पानी भरे गड्ढे में डूबने से ढाई साल के बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक महिला के पति धर्मपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है. मामले की जांच सीएमओ को दी गई है. मामले में जब सीएचसी प्रभारी डॉ. शुएब खान से बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इंकार किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक