अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां परिजनों का आरोप है कि जिला चिकित्सालय की लापरवाही ने एक नवजात की जान ले ली, और उसकी मां जिंदगी और मौत से जूझ रही है। मऊगंज के पन्नी गांव की रहने वाली शोभा सोधिया को जब प्रसव पीड़ा हुई,तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। लेकिन एंबुलेंस ढाई घंटे बाद पहुंची। इतना ही नहीं, एंबुलेंस चालक ने प्रसूता से ₹500 की वसूली भी कर डाली!
READ MORE: मजिस्ट्रेट का घर भी सुरक्षित नहीं… सरकारी आवास में दिन-दहाड़े लाखों की चोरी, सोने-चांदी के गहने ले उड़े बदमाश
जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर की सुबह शोभा सोधिया को प्रसव पीड़ा हुई, ढाई घंटे की देरी से पहुंची एंबुलेंस में ₹500 लेकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने सुबह बच्चे को जन्म दिया। लेकिन डॉक्टरों ने महज कुछ घंटों बाद, दोपहर 2:30 बजे ही —प्रसूता को घर भेज दिया। जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक उसे कम से कम तीन दिन अस्पताल में रहना अनिवार्य था। जबकि शोभा की तबीयत बिगड़ी हुई थी, शरीर में खून की कमी थी, फिर भी अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी लिखा पढ़ी और बिना परिजनों की अनुमति उसे डिस्चार्ज कर दिया गया ।
READ MORE: ऑनलाइन सट्टे की लत ने ली युवक की जान: भूसा कारोबारी के बेटे ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया बर्बादी का आरोप
इसके अगले ही दिन नवजात की मौत हो गई, और मां की हालत नाजुक हो गई। जब परिजन उसे फिर से अस्पताल लाए, तो डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन यहां भी एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली। और अस्पताल में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। बता दे कि मऊगंज जिले में एंबुलेंस संचालन का ठेका गणपति सॉल्यूशन नामक कंपनी को दिया गया है, जिस पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। फिर भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर औरजिम्मेदार अधिकारियों से जब जवाब मांगा गया, तो सबने वही पुराना जवाब दिया। मुझे जानकारी नहीं है। अब सवाल यह है कि जब जिला अस्पताल ही लापरवाही का अड्डा बन जाए,तो गर्भवती महिलाओं और नवजातों की सुरक्षा किसके भरोसे रहेगी? मऊगंज की इस घटना ने साफ कर दिया है, यहां मरीजों का इलाज नहीं, लापरवाही और भ्रष्टाचार का इलाज चल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

