समराला. चंद घंटे पहले पैदा हुई एक नवजात बच्ची को उसकी मां ने छंदरा गांव के पास एक फैक्टरी की दीवार पर छोड़ दिया और चली गई. फैक्टरी के पास से गुजर रही महिला अरुणा देवी को रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने बच्ची को उठाया आसपास के लोगों ने इसकी मदद की. बच्ची को समराला सिविल अस्पताल में लाया गया और डाक्टरों ने बच्ची की गर्भनाल काटी व उसका इलाज किया.


अरुणा देवी और लोगों ने बताया कि जब उसने मासूम बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो वह 6 फीट की दीवार पर रखी हुई थी और उस वक्त सुबह के 8 बजे थे. बाहर तापमान करीब 40 डिग्री था. इतनी भीषण गर्मी में मासूम बच्ची को लावारिस छोड़ उसके परिवार वाले चले गए यह बेहद दुखद है. वहीं, डॉ. रमन कुमार ने मीडिया को बताया कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है व वजन बहुत कम है. उसे चाइल्ड केयर वार्ड में रखा गया है. कटानी चौकी की पुलिस के आने के बाद बच्ची को लुधियाना के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया.

कूमकलां पुलिस थाना के इंचार्ज गुरप्रताप सिंह का कहना था कि मासूम बच्ची को समराला सरकारी अस्पताल से लुधियाना के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं, जब बच्ची को समराला सिविल अस्पताल में लाया गया तो वहां पर सरकारी अस्पताल की स्टाफ नर्स सर्वजीत कौर ने बच्चों को गोद लेने का फैसला किया और कहा कि जहां भी बच्ची को रैफर करेंगे मैं इसके साथ जाऊंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H