कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। न्याय राजधानी ग्वालियर में उस समय सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में कुछ दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची का शव (Newborn girl dead body found in Gwalior) मिला। बच्ची का शव आऊखाना के जैन मंदिर के पास झाड़ियों में मिला है। नवजात के शव को कई जगह से कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना है। पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के किलागेट इलाके का है।
दरअसल शनिवार सुबह किसी ने आऊखाना के जैन मंदिर के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को दी। बच्ची के शव मिलने की सूचना इलाके में तुरंत फैल गई। इसके बाद देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इसे भी पढ़ेः ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वागत
बता दें कि ग्वालियर मध्यप्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों में शामिल है। बावजूद इसके जिले में बच्चियों की हत्या करने का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी कई बार नवजात बच्चियों के शव कभी झाड़ियों में तो कभी नालियों में मिल चुके हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक