आजाद सक्सेना, दंतेवाडा। बारसूर थाना इलाके के उपेट गांव से रहस्यमयी तरीके से गायब नवजात शिशु युग कश्यप का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली है. मां-बाप गली-गली, गांव-गांव भटक रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देख एएसपी राजेन्द्र जायसवाल सोमवार को खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही नवजात के माता पिता और अन्य रिश्तेदारों से केस के सिलसिले में बातचीत की.
बता दें कि 21 मई को बक्सू कश्यप ने बारसूर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके डेढ माह के बच्चे को किसी ने अगवा कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग इस मामले में नहीं मिल सके हैं. इधर इस मामले में अब तक पुलिस को वो टावल और धागा बरामद हुआ है, जिस टावल में युग कश्यप को लपेटकर सुलाया गया था.
साथ ही नवजात के कमर में बंधा काला धागा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इन दोनों चीजों की बरामदगी के बाद भी इस मामले को सुलझाने में बारसूर पुलिस लाचार ही नजर आ रही है.
लगातार कोशिशों के बाद भी ये गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. इधर दस दिन बीत जाने के बाद भी परिजन हिम्मत नहीं हार रहे, वो खुद रोजाना सुबह से शाम तक बच्चे की तलाश करन में लगे हैं, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक