गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। खरसिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के सड़क किनारे झरना में एक नवजात शिशु रोते हुए हालत में मिला है, जिसका सिविल अस्पताल में इलाज जारी है.
खरसिया चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनबरसा में बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सरपंच के चाचा ससुर फुल साय राठिया को झरना के पास बच्चे की रोनी की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची थी. बच्ची का करीब दो दिन पहले ही जन्म हुआ माना जा रहा है. जिसे बेरहमी से छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच, मितानीन कुमारी सिदार के साथ खरसिया पुलिस 112 को दी. 112 की मदद से नवजात शिशु को सिविल हास्पिटल खरसिया ले जाया गया, फिलहाल शिशु का अस्पताल में इलाज जारी है.
ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु को सुबह को ही झरना में छोड़ा गया. अवैध संबंध या फिर नाबालिग बालिका द्वारा शिशु को जन्म देने के चलते ही इस तरह का कार्य किया गया. खरसिया पुलिस ने मामले में अज्ञात माता-पिता पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. वहीं सोनबरसा सहित आसपास के गांव व अस्पताल की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.