दिल्ली में नए बच्चे के जन्म की खुशी अब और भी बड़ी होने वाली है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने जन्म प्रमाणपत्र(Birth certificates) से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए तीन बड़े बदलाव लागू किए हैं। इन सुधारों के बाद माता-पिता को अब जन्म प्रमाणपत्र के लिए अलग से चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नई व्यवस्था के तहत MCD अस्पतालों और क्लीनिकों में होने वाले संस्थागत प्रसव के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू कर रही है. अब नवजात का जन्म प्रमाणपत्र माता-पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही दे दिया जाएगा। इससे वर्षों से चली आ रही औपचारिकताओं और भाग-दौड़ से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
डिस्चार्ज लेते ही मिलेगा जन्म प्रमाण-पत्र
अब दिल्ली में अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लिनिक में बच्चा पैदा होने पर डिस्चार्ज से पहले ही मुफ्त जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। MCD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दिल्ली में 96% प्रसव पहले से ही संस्थागत होते हैं। हमारा लक्ष्य जल्द ही 100% कवरेज हासिल करना है। अभी अधिकतर बड़े अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है और शुरुआती परिणाम बेहद सकारात्मक हैं।”
जन्म प्रमाण-पत्र सीधे डिजिलॉकर में पहुंचेगा
MCD ने अपना पूरा सिस्टम केंद्र सरकार के डिजिलॉकर से जोड़ दिया है। अब जन्म प्रमाणपत्र की प्रमाणित डिजिटल कॉपी सीधे आपके डिजिलॉकर खाते में उपलब्ध हो जाएगी। अधिकारी ने बताया, “अब कागज़ गुम होने या MCD वेबसाइट डाउन होने की कोई चिंता नहीं। जरूरत पड़ने पर प्रमाणपत्र को कभी भी डिजिलॉकर से डाउनलोड किया जा सकता है, और यह पूरी तरह वैध माना जाएगा।”
जन्म रजिस्ट्रेशन होते ही MCD का सिस्टम स्वचालित रूप से UIDAI को सूचना भेज देगा। इसके बाद UIDAI का स्टाफ घर आकर नवजात का आधार कार्ड बनवा देगा। इस नई सुविधा के तहत माता-पिता को अलग से किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
2024 की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पूरे साल 3,06,459 बच्चे पैदा हुए, यानी औसतन हर दिन 837 नवजात हुए। इनमें 96.09% प्रसव संस्थागत और केवल 3.91% घरेलू थे। लिंग अनुपात में 52.06% लड़के, 47.91% लड़कियां और 0.03% अन्य शामिल थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



